dengue

  • पुलगाव में 10 वर्षिय बालिका बाधित, सेलू तहसिल में भी मिला था मरीज,

Loading

पुलगांव/सेलु. एक ओर प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से निपट रहा है़.इसी बीच शहर में दस वर्षिय बालिका को डेंग्यू ने जखड लेने की बात सामने आई है.सेलू तहसिल के धानोली गांव में हाल ही में डेंग्यू की मरीज की पुष्टी हुई थी.जिससे डेंग्यू भी जिले में अपने पांव पसार रहा है. जिससे प्रशासन सकते में आ गया है़.कोरोना से निपटने प्रशासन व सरकार प्रतिबंधात्मक उपाययोजना कर रहा़ सैनिटाईजर का छिडकांव, सोशलडिस्टेन्स, मास्क का उपयोग आदि नियमों का पालन किया जा रहा है़ नागरिकों से सफाई की ओर ध्यान रखने कहा जारहा़ ऐसी स्थिति में पुलगाव नप के बांधकाम सभापति के निवास परिसर में 10 वर्षिय बालिका में डेंग्यू के लक्षण पाये गए़ उसे शीघ्र डा़ पियुष शाह के यहां ईलाज के लिये लाया गया़ संदेह के कारण डा़ शाह ने बालिका की डेंग्यू की टेस्ट की़ इसमें डेंग्यू होने की बात स्पष्ट हुई़ बालिका के प्लेटलेट्स कम बताये गए़ डेंग्यू मरिज की पुष्टी होने से पुलगांववासियों में खलबली मची हुई है़ वहीं दूसरी ओर नप प्रशासन किसी प्रकार की गंभीरता नहीं बरत रहा है़ सेलु से सटे धानोली गांव में गत सप्ताह डेंग्यू के एक मरीज की पुष्टी हुई थी.तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग ने गांव में उपाययोजना की थी.