गांधी भूमि सेवाग्राम को विश्व स्तर पर पहचान देने कटिबद्ध-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Loading

  • पालकमंत्री सुनील केदार ने गांधी प्रतिमा देकर किया स्वागत

वर्धा. ब्रिटिशों को चले जांव का नारा देकर जिस भूमि से महात्मा गांधी ने स्वातंत्रता की ज्योत हर एक भारतियों के मन में जलाई, उस पूण्यभूमि सेवाग्राम को विश्व स्तर पर पहचान देने हमेशा कटिबद्ध रहेंगे.

महात्मा गांधी के 151 वीं जयंती उपलक्ष्य में सेवाग्राम विकास प्रारुप उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑनलाइन उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया. राज्य के पशुसंवर्धन, दूग्धव्यवसाय विकास, क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुनील केदार ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर गांधी की प्रतिमा भेंट दी. उक्त समय वे बोल रहे थे.

चर्चा के दरमियान मुख्यमंत्री ठाकरे ने सेवाग्राम विकास प्रारुप की पूर्ण व विस्तृत जानकारी ली. इस प्रारुप के लिए निधि की कमी नही होने देंगे, ऐसा आश्वासन दिया. वर्धा गांधी जिला होकर महात्मा गांधी के सपनों के तहत गांव बनाओ-देश बनाओं की उक्ती से ग्रामीण विभाग के उद्योगों को बढावा देने विविध उपक्रम शुरु किये जाने की जानकारी पालकमंत्री केदार ने दी.

आगामी समय में वर्धा नगरी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने महाविकास आघाडी कटिबद्ध होने की बात भी मुख्यमंत्री ठाकरे ने कही.