Tadas

    Loading

    • तुरंत मदद देने की मांग, कृषिमंत्री से चर्चा

    वर्धा. जिले में 1 से 10 मई के दौरान हुए बेमौसम बारिश, आंधी से आष्टा, महाकाल, पवनार, कामथवाडा, येसंबा इस परिसर के अनेक किसानों की फसलों का नुकसान व अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए है. इस नुकसान का तुरंत सर्वेक्षण कर आर्थिक मदद देने की मांग सांसद रामदास तडस ने की.

    बुधवार को सांसद रामदास तडस ने नुकसानग्रस्त खेती व घरों का निरीक्षण किया. उक्त समय भाजपा महामंत्री मिलींद भेंडे, सरपंच शालिनी आदमने, तहसीलदार रमेश कोडापे, खंडविकास अधिकारी गावंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश सायकर, कृषि सहायक दीपाली वैद्य, मंडल अधिकारी मडावी, ग्रामविकास अधिकारी डमाले, पटवारी भोयर, भाजपा तहसील अध्यक्ष गिरीष कांबले, तहसील किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय गांडोले, उपसरपंच राहुण पाटणकर, प्रमोद लाडे, महावितरण के अधिकारी मनोज खोडे व सुनील कोरे उपस्थित थे. 1 से 10 मई के दौरान हुए बेमौसम बारिश व आंधी से वर्धा तहसील के आष्टा, महाकाल, पवनार, कामथवाडा, येसंबा इन गांव के कुल 137 मकानों का नुकसान हुआ.

    पवनार स्थित किसान दीपक दांडेकार, बालु देवताले, मुनाफ शेख के केले की फसल, सुनील निंबालकर के खेत स्थित केले व पपीता, शुभम दांडेकर के खेत का ड्रेगन फूट की बाग का नुकसान हुआ. खेत स्थित फलबाग का नुकसान होने से किसान आर्थिक संकट में पड गए है. इस संबंध में सांसद रामदास तडस ने कृषि मंत्री दादाजी घुसे से संवाद किया व नुकसान की जानकारी दी. उन्होने नुकसानग्रस्त खेती का प्रस्ताव तुरंत प्रस्तुत करने व किसानों को मदद का आश्वासन दिया. उक्त समय सांसद तडस ने उपस्थित अधिकारियों को प्रस्ताव शासन की ओर प्रस्तुत करने की सूचना दी.