Chandrashekhar Thool

  • दुर्घटना या आत्महत्या को लेकर सवाल

Loading

पुलगांव. स्थानीय हिन्दुस्तान कालोनी निवासी प्रा. चंद्रशेखर थूल (40) की ट्रेन दुर्घटना में मौत होने की खबर है. परंतु यह आत्महत्या हैं, या दुर्घटना इसे लेकर संदेह बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार प्रा. थूल कुछ दिनों से परेशान व मानसिक तनाव में थे. इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है कि अमरावती निवासी पुत्रे जो पहले पुलगांव रहता था. उसने शेअर मार्केट के नाम पर प्रा. थूल के जरिये कई लोगों को करीब दस से पंद्रह लाख का चूना लगाया था. इसके चलते पीड़ित प्रा. थूल के यहां राशि मांगने के लिए लोग पहुंच रहे थे. परिणामवश थूल ने मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या किए जाने का संदेह है.

आरके ज्ञान मंदिर के कार्यकर्ता थूल कवठा रेलवे के कठीन माता देवस्थान की टर्निंग पर सुबह घायल अवस्था में दिखाई दिए. रेलवे प्रशासन ने सूचित करने के बाद उन्हें ग्रामीण अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. थूल यह पूर्व पंचायत समिति सदस्य सविता रामटेके के पति व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्यारेलाल रामटेके के दामाद थे़ अपनी मौत का कारण थूल ने सुसाइड नोट में लिखा होने की खबर है. इस दिशा में रेलवे व स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.