OBC Elgar

    Loading

    वर्धा. ओबीसी सामाज के प्रश्नों को लेकर राज्य व केंद्र सरकार का ध्यान खींचने के लिए ओबीसी संगठनो ने एल्गार किया़ गुरुवार, 24 जून को राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की अगुवाई में जिलाकचेरी पर दस्तक दी. विविध मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा गया.

    जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ओबीसी जनजागृति संगठन के सदस्यों ने बडी संख्या में भिड की़ ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना, स्थानीय स्वराज्य संस्था में राजनीतिक आरक्षण पूर्ववत करें, नोकरभरती प्रक्रिया शुरु कर स्पर्धा परीक्षा ले, ओबीसी की छात्रवृत्ति, ओबीसी विद्यार्थियों के लिए छात्रालय स्थापन करें, सहित ओबीसी समाज के विकास के लिए अन्य मांगों का ज्ञापन पेश किया़ इस प्रसंग पर महात्मा गांधी प्रतिमा को अभिवादन कर अजय भेंडे ने उपस्थितो को संबोधीत किया.

    सुधीर पांगुल, अर्चना भोमले, छत्रपति फाटे ने अपने विचार व्यक्त किए़ केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई़ इसके बाद शिष्टमंडल ने मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा़ आंदोलन में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ व ओबीसी जनजागृती संगठन के सदस्य अजय भेंडे, किशोर भोमले, सूर्यप्रकाश पांडे, छत्रपति फाटे, नितीन कुंबलवार, सुधीर पांगुल, उमेश गडधनी, अतुल उडदे, रविंद्र चौधरी, जयवंत भालेराव, अर्चना भोमले, योगिता मानकर, सारा तराले, शंकर घपाट, रविंद्र कडू, श्रीकांत धोटे रविंद्र चरडे, पराग भोयर, धर्मेश झाडे, अरुण फुले, अतुल बालसराफ, प्रविण पेठे, बालासाहेब माऊस्कर, प्रदिप कुहिटे, नामदेव ढुमने, राजू धोटे, राजेंद्र भोमले, जयंत पुसदेकर, सचिन वानखेडे, रंजित सुरकार, प्रमोद कालबांडे, अरुण झोटींग, चौधरी, गजानन निवल, राजेंद्र भोयर, योगेश्वर खेवले, मयूर देवले, लोमेश वर्हाडे, विक्रम राऊत व अन्य सदस्य शामील हुए थे.