wardha

  • जिप ने सुधारी गलति, राजनिती में अटका था मामला

Loading

वर्धा. पंस में गुटशिक्षाधिकारी के पदभार को लेकर कुछ माह से गहमा-गहमी चल रही थी. अंततः जिप प्रशासन ने अपनी गलती सुधारते हुए सेवाजेष्ठ विस्तार अधिकारी धनंजय तायडे को बतौर  गुटशिक्षाधिकारी नियुक्त किया. इस संबंध में सीईओ डा. सचिन ओम्बासे  ने 1 जुलाई को आदेश जारी किया है. बता दे कि, सेवा वरियता के नियमो को ताक पर रख कर गुटशिक्षाधिकारी का अतिरिक्त पदभार दुसरी बार सुभाष खिराले को सौंपा गया था. राजनितिक हस्तक्षेप के कारन सेवा वरिष्ठ होते हुए भी तायडे को ईस पद से वंचित रखा गया. जबकि समुद्रपुर में कार्यरत रहते  विवादो में घिरे रहे खिराले को पद पर नियुक्ति दी गई थी.

यह प्रकरण जिप की आमसभा में भी गुंजा था. उस समय तुरंत 2 दिन में ही तत्कालीन  सीईओ गुल्हाने ने खिराले को पद से हटा दिया था. परंतु उनका तबादला होने के बाद पुनः एक बार प्रकरन में राजनिति गरमाई. इसमें फिर से नियमो को ताक पर रख खिराले को मार्च माह में गुटशिक्षाधिकारी पद का अतिरिक्त पदभार दिया गया. इस संबंध में जिप सदस्य धनराज तेलंग, मनीष फुसाटे, नूतन प्रमोद राउत सहित कुछ ने आपत्ति जताई थी. यह जिप सदस्यों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया था. अंततः गहमागहमी के बिच दो माह बाद जिप ने अपनी गलती में सुधार किया. सीईओ डा. सचिन ओम्बासे ने 1 जुलाई को आदेश जारी किए. इसमें शासन निर्णय क्रमांक 2 अनुसार सुभाष खिराले से पदभार हटाकर पंस गुटशिक्षाधिकारी के रुप में विस्तार अधिकारी धनंजय तायडे की नियुक्ति की जाती है, ऐसा कहा गया है.