Loading

    देवली(सं). स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति के यार्ड में खरीदी बिक्री संघ नाफेड के अंतर्गत किसानों से चना खरीदी किया गया़ इस दौरान ग्रेडर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए किसानों ने थाने में शिकायत की, लेकिन जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है़ परिणामवश किसानों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर 15 अगस्त को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

    किसान राहुल विनायक सारजे, खटेश्वर महादेव खोडके, मनोज शेषराव नागपुरे ने शिकायत में कहा कि 10 जून को देवली स्थित नाफेड अंतर्गत चना बेचने गए थे़ चना खरीदी के समय खरीदी बिक्री संघ का ग्रेडर किसानों से बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहा था़ दौरान ग्रेडर ने हमसे भी धोखाधड़ी की़ खरीदी बिक्री संघ के पास चने की बोरी का प्रत्यक्ष रूप में वजन 550 ग्राम की बजाए 800 ग्राम इतना लगाया.

    माल की प्रति क्विंटल आधा किलो वजन ज्यादा लेकर चोरी किए जाने का आरोप लगाया. इस बारे में 23 जून को थाने में शिकायत की थी, लेकिन संबंधितों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे 15 अगस्त को देवली के खरीदी बिक्री संघ कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी किसानों ने दी है.