Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

Loading

वर्धा. वर्धा के मार्केट में कोरोना संक्रमण तेजी से बढने के कारण व्यापारियों दहशत का वातावरण है. गत तीन दिनों में कुल 12 व्यवसायी पॉजीटिव होने की जानकारी है. साथ ही गत पांच दिनों में शहर के पांच व्यापारियों की कोरोना से मौत हुई है. बुधवार को भी एक व्यवसायी की मौत हुई है. 

जिले में तेजी से कोरोना संक्रमन का फैलाव हो रहा है. कपडा मार्केट में सबसे अधिक संक्रमित मिलने के उपरांत अन्य व्यवसाय क्षेत्र के भी व्यापारी संक्रमित हो रहे है. सोमवार, मंगलवार व बुधवार को कुल 12 व्यापारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिससे उनके निकट संपर्क में आये कुछ व्यापारियों ने स्वंय को क्वारंटाईन करने की जानकारी है. गत पांच दिनों में कैट्रस व्यवसायी, हार्डवेअर व्यवसायी, इलेक्ट्रीक व्यवसायी व ठोक फ्रूट विक्रेता व एक सराफ कारागिर की मौत हुई है. बुधवार को सेवाग्राम रोड स्थित हार्डवेअर व्यवसायी की मौत होने की जानकारी है.