महिला कर्मी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

  • कनिष्ठ अभियंता की वरिष्ठों से की शिकायत

Loading

वर्धा. सिंदी (रेलवे) के समीपस्थ नंदपुर (सेवा) तथा अन्य गांवों में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाल रही महावितरण की महिला कर्मी ने मांडगांव के कनिष्ठ अभियंता पर गंभीर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. तीन माह से कार्यालय का कनिष्ठ अभियंता 26 वर्षीय महिला कर्मी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से उसने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है़  मौजा बावापुर में कार्यरत महिला कर्मी को तीन माह पूर्व मांडगाव स्थित सबस्टेशन से यहां भेजा गया था़.

अभियंता की मर्जी से काम न होने के कारण जानबूझकर तबादला किए जाने की शिकायत में हिंगनघाट के सहायक अभियंता पावडे एवं कर्मचारी यूनियन के जिला कार्यालय से शिकायत की़  परंतु अब तक इसकी दखल नहीं ली गई़  शिकायत के बाद से कनिष्ठ अभियंता ने पुन: महिला कर्मी को परेशान करना शुरू कर दिया़  23 जून से महिला कर्मी को ड्यूटी पर आने से मना करने की खबर है़  महिला कर्मी को नंदपुर, जेजुरी तथा बावापुर के घरेलू ग्राहक, कृषिपंप सेट तथा पथदीप देखरेख व दुरुस्ती के काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मांडगांव के कनिष्ठ अभियंता पर सख्त कार्रवाई करने की मांग महिला कर्मी ने की है़ 

चल रही जांच: वानखेडे
प्रकरण के संबंध में अधीक्षक अभियंता वानखेड़े ने बताया कि महिला कर्मी की शिकायत प्राप्त हुई है़ प्रकरण को लेकर जांच चल रही.a