rain
File Photo

    Loading

    तुलजापुर वघाला (सं). समुद्रपुर तहसील में 8 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश से पारडी निवासी किसान के 15 एकड़ खेत की फसल बह गई, जिससे किसान को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की जा रही है. इस वर्ष अच्छी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया था, जिससे मानसून पूर्व बारिश होते ही तहसील के किसानों ने बुआई कर ली. फसल अंकुरित होते ही बारिश गायब हुई. इस दौरान बुधवार की रात सभी ओर तेज बारिश हुई.

    गुरुवार 8 जुलाई को लगातार बारिश शुरू होने से समुद्रपुर तहसील के पारडी स्थित नाले में बाढ़ आ गई, जिससे श्रावण गोविंदराव रोकडे के 15 एकड़ की फसल बह गई, जिससे अब इस वर्ष उन्हें खेती करना संभव नहीं है, जिससे तुरंत किसान को मुआवजा देने की मांग समीर रोकडे, आशीष उताणे, वैभव रोकडे, रोशन रोकडे, ज्ञानेश्वर रोकडे, रितिक रोकडे, साधु नारायणे, मनोज वेले, संजय रोकडे, सुनील वेले, प्रदीप पाठेकर, रमेश रोकडे, रमेश सोयाम ने की है.