प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

समुद्रपुर. वायगाव हलद्या में 27 मई को राजू कलसकर के यहां विवाह हुआ़ उस दिन आपत्ति व्यवस्थापन समिति सदस्य, सरपंच  उत्तम घुमडे समेत तहसील प्रशासन के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर ज्यादा भीड़ न करने, नहीं तो आपसे जुर्माना वसूलने की बात समझाई. शुक्रवार को जब समिति सदस्य, सरपंच व प्रशासन के अधिकारी भैया जंगलेकर के घर विवाह होने से पहुंचे व उन्हें ज्यादा भीड़ जमा न करने की सूचना देकर चले गए़ इस बात का गुस्सा मन में रखकर कलसकर परिवार के सदस्यों ने सरपंच के यहां फोन कर जंगलेकर को सूचना देने को लेकर विवाद करते हुए गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी़ उसके बाद सरपंच गांव में आए, तब आरोपी ने लाठी व डंडे से उनसे मारपीट की़ उन्हें तुरंत वायगांव उपकेंद्र में डा. रितेश चन्ने, ग्रामीण अस्पताल के डा. फरहीन व डा. धनश्री कडू ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें सेवाग्राम अस्पताल में उपचारार्थ भेजा़ कुणाल राजू कलसकर, सुनीता राजू कलसकर, करन कार्तिक कलसकर व अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.