MLA Dr. Bhoyer

  • विधायक डा. भोयर के अधिकारियों को निर्देश

Loading

सेलू. शहर के मुख्य सडक का निर्माण अत्यंत कछुआगति से चल रहा है़ इससे व्यापारी व आम जनता को काफी परेशानिया उठानी पड रही़ इस समस्या को देखते हुए विधायक डा़ पंकज भोयर ने शीघ्र उक्त सडक का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश लोकनिर्माणकार्य विभाग के अधिकारियों को दिए़.       

भाजपा सरकार के कार्यकाल में विधायक डा़ पंकज भोयर ने तत्कालीन अर्थमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की ओर मुख्य सडक की निर्माण के लिए निधी की मांग की थी़ उन्होंने उक्त सडक के लिए निधी मंजूर करने से हिंगणा-हिंगणी-घोराड-मदनी हायब्रिड एन्युटी अंतर्गत मुख्य सडक का सिमेंट क्रांकीट के कार्य को मंजुरी दी गई़ इसके तहत बस स्थानक चौराहा-मेडीकल चौराहा-कृषि उत्पन्न बाजार समिती तक मार्ग का सिमेंटीकरण किया गया़ परंतु गत चार माह से इस सडक का काम अटका हुआ है़ मेडिकल चौराहा से बाजार समिती तक मार्ग एक छोर से खुदाई कर रखा गया है़ काम अधर में अटका होने से व्यापारी व नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड रही है़ इस संबंध में विधायक भोयर की ओर जनता की शिकायते भी प्राप्त हुई.

इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार, 7 दिसंबर को विधायक डा़ पंकज भोयर ने सडक निर्माण कार्य का जायजा लिया़ साथ ही लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को समय रहते मार्ग निर्माण करने के निर्देश दिए़ नालियो की ऊंचाई अधिक होने से दूकाने नीचे की ओर दब गई है़ इस संबंध में कुछ व्यापारियों ने विधायक से शिकायत की़ इसपर नालियों की ऊंचाई कम कर दूकान फाऊन्डेशन तक समतल करने की सूचना विधायक ने दी़ सडक की एक छोर से नगर पंचायत की पाईपलाईन आ रही है, जो साईड से बिछायी जाए़ इस संबंध में कार्यवाही करने की सूचना भी की गई़ अनेको को रोजगार जाने से एक माह के भितर काम पुरा किया जाए, ऐसी सूचना की गई़ सडक निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए़ यातायात बाधीत ना हो इस लिए सुचारु व्यवस्था करें, ऐसा भी बताया गया.

इस प्रसंग पर कार्यकारी अभियंता कुंभे, उपअभियंता माथुरकर, कुबडे, महावितरण के कार्यकारी अभियंता खोडे, नगरपंचायत के रघुनाथ मोहिते, पूर्व नगराध्यक्ष शारदा माहुरे, पंस सभापति अशोक मुडे, सेलू तहसील भाजपा के अध्यक्ष अशोक कलोडे, शहर अध्यक्ष शेख शब्बीर अली, चुडामन हांडे, विलास वरटकर, नवीन चौधरी, अशरफ अली सैय्यद, मंगेश वानखेडे, सलीमभाई, संकेत बारई, अभय ढोकणे, व्यापारी व नागरिक उपस्थित थे.