FIR

  • सरकारी योजना की निधी में किया था अपहार

Loading

वर्धा. पांच वर्ष पूर्व सरकारी योजना की निधी में अपहार करने के मामले में दोषी पाये गई तत्कालीन महिला ग्रामसेवक व सरपंच के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगनघाट तहसील के धामनगांव ग्रापं की तत्कालीन ग्रामसेवक रुपाली नानाजी मुजबैले व तत्कालीन सरपंच छबु पंढरी बालबुधे ने शासकीय योजना अंतर्गत मंजूर हुए कुएं के निधी में 19 हजार 10 रुपए की अफरातफरी की थी़ इस संबंध में 2015 को एसीबी की ओर शिकायत की गई थी.

प्रकरण की जांच करीब पांच वर्ष तक चली़  जांचपडताल के बाद दोनो के खिलाफ प्रकरण सिध्द हुआ़ इस संबंध में जिप के सीईओ ने भी कार्रवाई की अनुमति दी़ इसके आधार पर एसीबी के पुलिल उपअधीक्षक विखे की शिकायत के बाद हिंगनघाट पुलिस ने विविध धाराओं के तहत तत्कालीन ग्रामसेवक व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ इस कार्रवाई को नागपुर एसीबी के पुलिस अधीक्षक रश्मी नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार के मार्गदर्शन में वर्धा एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक गजानन विखे के निर्देशानुसार कर्मचारी पल्लवी बोबडे, अतुल वैद्य, कैलास वालदे, निलेश महाजन ने अंजाम दिया़