एसी में विस्पोट से लगी आग, तहसील कार्यालय में हडकम्प

Loading

आष्टी-श. तहसीलदार के कक्ष में लगी एसी में हुए विस्पोट से अचानक आग लगी़ उक्त घटना शुक्रवार की सुबह सामने आते ही सर्वत्र हडकम्प मच गया़ कर्मियों ने फायरबंब का उपयोग कर आग पर नियंत्रण पाया़ परंतु इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक होने की जानकारी है़

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना बाधित पाये जाने से तीन दिन के लिए दफ्तर बंद रखा गया था़ कार्यालय पुन: शुरु करने के लिए शुक्रवार को इसे सैनिटाईज्ड करने का काम शुरु था़ काम निपटने के बाद सभी कर्मचारी अपने काम पर लग गए़ वहीं तहसीलदार आशीष वानखडे व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी स्नेहल कासारे कक्ष में चर्चा कर रहे थे़ अचानक कक्ष में धूव्वा निकलते दिखाई दिया़ इसी दौरान एसी में विस्पोट होने से आग लग गई़ घटना सामने आते ही कर्मचारियों में भगदड मच गई़ कैबीन जलने से सभी दस्तावेज खाक हो गए़ कुछ कर्मियों ने दिवार पर टंगे फायरबंब का उपयोग कर आग पर नियंत्रण पाने की कोशीश की़ दमकल विभाग को भी सूचना दी गई़ वाहन आने तक कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया था़ कुछ कर्मियों ने जोखीम उठाकर आग पर फायरबंब का छिडकाव किया़ इससे आगे की अनहोनी टली़ इस आगजनी में कक्ष में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक होने की जानकारी है़