online-fraud
ऑनलाइन धोखाधड़ी

Loading

वर्धा. आपका पेटीएम कार्ड अपडेट करना हैं. दी गई प्रोसीजर फालो करें, ऐसा कहकर कुछ ही देर में बैंक खाते से 5 लाख 25 हजार 650  रुपए गायब हो गए़ उक्त वाकिया हिंगनघाट के यशवंतनगर मास्टर कालोनी में सामने आते ही खलबली मच गई़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरीष वसंत झाडे (49) का एक्सीस व पंजाब नैशनल बैंक में खाता है़ ऑनलाईन व्यवहार के लिए दोनो बैंको का डेबीट कार्ड उनके पास है़ 1 अगस्त की दोपहर उनके मोबाईल पर एक मैसेज आया़ इसमें पेटीएम, बेवारीस के डाकुमेन्ट एक्सपायर हुए है, ऐसा कहा गया़ मो़ क्रं. 9832364093 से दो बार उन्हें फोन आया़ किन्तु झाडे ने फोन नहीं उठाया़ पश्चात उसने स्वयं अज्ञात नंबर पर फोन किया़.

सामने से अज्ञात व्यक्ती ने बैंक प्रतिनिधी बताकर पेटीएम कार्ड अपडेट करना है, ऐसा कहा़ दी गई प्रोसिजर फालो करें ऐसा कहकर नेट बैंकींग लॉगीन व पासवर्ड प्राप्त कर लिया़ इसके कुछ ही देर बाद झाडे के दोनो बैंक खाते से करीब 5 लाख 25 हजार 698 रुपए गायब हो गए़ धोखाधडी की बात ध्यान में आते ही शिरीष झाडे थाने पहुंचे़ जहां साईबर सेल को घटना की जानकारी दी गई़ पश्चात हिंगनघाट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़