Farmer dies after falling in a well
File Photo

  • किसान अधिकार अभियान ने की मांग

Loading

वर्धा. विदर्भ में 13,000 सिंचाई कुआं कार्यक्रम वर्ष 2019-20 में प्रशासकीय मान्यता के तहत चलाया गया. कुओं की खुदाई व निर्माणकार्य करने वाले लाभार्थी किसानों को तुरंत निधि देने की मांग किसान अधिकार अभियान ने सेलू पंस सभापति को ज्ञापन सौंपकर की है.

विदर्भ के 13,000 सिंचाई कुआं कार्यक्रम चलाया गया. किसानों ने कुएं की खुदाई व निर्माणकार्य किया. इस काम के लिए कर्ज लेकर काम पूर्ण किया. कुछ किसानों का काम निधि के अभाव में अधूरा है. अनेक किसानों ने कुएं का निर्माणकार्य पूर्ण किया है लेकिन अब तक उन्हें निधि नहीं मिली है. पहले से ही संकट में फंसे किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

आगामी सप्ताह भर में लाभार्थी किसानों को निधि उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन से की गई. ज्ञापन सौंपते वक्त किसान अधिकार अभियान के जिलाध्यक्ष सुदाम पवार, जिला सचिव प्रफुल कुकडे, किसान सागर देवतले, अरविंद वाघमारे, बबन भोयर, श्रीराम पांगुल, महाकालकर, रवींद्र कोथले, युवराज पाटिल, विनोद तलवारे, अशोक झाडे, प्रफुल कुकडे, प्रशांत बोरीकर, संजय धार्मिक, दिलीप ठाकरे सहित अनेक किसान मौजूद थे.