सामग्री का होगा रासायनिक परीक्षण

  • विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला

Loading

वर्धा. विवाहिता के साथ गैंगरेप के मामले में सावंगी (मेघे) पुलिस ने जांच की गति बढ़ा दी है़  सोमवार को सभी 6 आरोपियों की वैद्यकीय जांच की गई़  उनके रक्त के नमूने लिये गए़  इसके बाद मंगलवार को घटनास्थल से बरामद आपत्तिजनक चिजें व कपड़े रासायनिक परीक्षण के लिए नागपुर की लैब में भेजे जाने की खबर है़  जानकारी के अनुसार मौजा बालापुर स्थित फार्म हाउस शहर के एक प्रसिध्द डाक्टर का है़  डाक्टर के चालक का भी आरोपियों में समावेश है़. वो हमेशा अपने मित्रों के साथ फार्म हाउस में आता था़  यहां रंगरंलिया मनाई जाने की बात जांच में सामने आयी़  सोमवार को पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल व दुपहिया जब्त किए थे. इस प्रकरण का दूसरा पहलू भी दिलचस्प बताया जा रहा है़  जैसे-जैसे जांच आगे बढ़जी जाएगी, वैसे-वैसे महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की संभावना है़  सावंगी पुलिस प्रकरण की जांच युध्दस्तर पर कर रही है़  रासायनिक परीक्षण की नागपुर की लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी. फिलहाल सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है़