गावठी शराब बनी काल: वायफड में दूसरी मौत

  • गृहमंत्री तक पहुंंची है अड्डे की जानकारी
  • परिसर के करीब 15गावों में होती है शराब की आपुर्ती

Loading

वर्धा. पुलगांव थाना क्षेत्र में आनेवाले वायफड पारधी बेडा परिसर में लगातार दूसरे दिन गावठी शराब के सेवन से मौत होने का मामला सामने आते ही हडकम्प मचा. शनिवार की सुबह संजय आत्राम (35) नामक युवक का शव बरामद हुआ था़ वहीं रविवार, 31 मई को उसी घटनास्थल से ठिक 50 मीटर दूरी पर गांव निवासी हनुमान नारायण पवार (40) का शव पाया गया़ दोनों युवकों की मौत गावठी शराब के सेवन से होने की जानकारी है.

बता दे कि, वायफड पारधी बेडे पर खुलेआम गावठी शराब भट्टी चलायी जाती है़ इस शराब अड्डे पर वायफड सहित आसपडोस के डोर्ली, कुरझडी (फोर्ट), दहेगांव, धामनगांव, केलापुर, वाठोडा, आमला, तिगांव,बोदड, लोणसावली आदि गांव के लोग भी अपना गला तर्र करने पहुंचते है़ इतना ही नहीं तो समृध्दी महामार्ग निर्माणकार्य पर कार्यरत मजदूर तथा मार्ग से चलनेवाले वाहनों के चालक भी बेडे पर शराब पिने के लिए आने की चर्चा है़ यह नही तो यहां की दुर दुर तक जाती है.शराब भट्टी पर कार्रवाई की मांग बार बार होने पर भी पुलिस इस ओर अनदेखी कर रही है़ डेढ माह पूर्व गृहमंत्रालय के आदेश पर पुलिस व वनविभाग ने पारधी बेडे पर संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई की थी़ यहां से करीब चार ट्रैक्टर लकडा जब्त करने के अलावा कुछ भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा़ इस कार्रवाई के बाद पुन: पारधी बेडा परिसर में शराब भट्टियां खुलेआम शुरू हुई है.उल्लेखनिय है कि, कोरोना के तर्ज पर परिसर में पुलिस कर्मी भी तैनात किये गए है़ किन्तु उनके पिठ पिछे यह गोरखधंदा चलने के बाद भी किसी प्रकार की एक्शन पुलिस नहीं ले रही, ऐसी चर्चा भी है़ 

दो युवकों ने गवानी जान
शनिवार की सुबह पारधी बेडा स्थित बबुल के पेड के निचे संजय भाऊराव आत्राम (35) का शव पडा मिला़ इस की चर्चा थमी ही नहीं थी कि, रविवार की सुबह बबुल के पेड से ठीक 50 मीटर दूरी पर गांव के ही हनुमान नारायण पवार (40) नामक युवक का शव बरामद होने से खलबली मच गई़ इन दोनों की मौत गावठी शराब के सेवन से होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है़ अवैधरुप से चल रही शराब भट्टियों पर कार्रवाई की मांग ग्रामीण कर रहे है़

केमिकल से बनती है शराब
जिले के अनेक बेडे पर केमिकल से शराब बनाई जाती है.यह शराब स्वास्थ्य के लिये खतरनाक होती है.ऐसी शराब पिने अबतक अनेकों की मौत हुई है. जहरीली शराब के सेवन से भी अनेकों को जान गवांनी पडी है.एक और कोरोना के चलते जिले के अनेक बेडे पर स्थानिय अपराध शाखा कारवाई कर रही है.बावजूद इसके वायफड बेडे पर पुलिस की अनदेखी समझ के परे है. वायफड के अड्डे को पुलिस की पनाह मिलने से यहां के नागरिकों गृहमंत्री से शिकायत करनी पडी थी.

हो रही जांच – थानेदार
पुलगांव के थानेदार रविंद्र गायकवाड ने बताया कि, दो युवकों के मौत का मामला सामने आया है़ उनके परिजनों के अनुसार दोनों को शराब की लत थी़ क्षेत्र में चल रही अवैध शराब भट्टियों पर कई बार कार्रवाई की गई़ आगे भी कार्रवाई की जाएंगी़ दोनो युवकों की मौत को लेकर आगे की जांच चल रही है, ऐसा भी उन्होंने बताया़