Gharkul

    Loading

    आष्टी शहीद (सं). पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घरकुल का बकाया धनादेश देने, शासकीय जगह पर कच्चा मकान होने वाले बेघर नागरिकों को घरकुल देने की मांग को लेकर आष्टी शहर भाजपा की ओर से गुरुवार को सांकेतिक अनशन किया गया, जिसे सफलता भी मिली.

    विधायक दादाराव केचे व म्हाडा के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई चर्चा के पश्चात अगले सप्ताह में बकाया अनुदान म्हाडा नगर पंचायत को भेजने का आश्वासन दिया गया. घरकुल का बकाया अनुदान व बेघर नागरिकों को शासकीय जगह के पट्टे वितरण के लिए भाजपा की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया गया.

    नप के गुटनेता तथा भाजपा अनुजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव विजयकर, शहर अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक एड. मनीष ठोंबरे, तहसील अध्यक्ष कमलाकर निंभोरकर, पूर्व नगरसेवक सुरेश कालबांडे, अजय लेकुरवाले, उत्तर बरगे, दिनेश चव्हाण, नरेंद्र भनेरकर, प्रकाश सोनवने, संजय दारोकर, नरेश दारोकर, आवेज खान, ने अनशन किया.

    शाम 4 बजे के बाद विधायक दादाराव केचे ने अनशन पंडाल को भेंट दी. उक्त समय मुख्याधिकारी गौतम शंभरकर, नायब तहसीलदार रणजीत देशमुख, भूमि अभिलेख मुख्यालय सहायक गजानन डोईफोडे उपस्थित थे.

    घरकुल के बकाया निधि संबंधित विधायक केचे ने मुंबई के म्हाडा के वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा की. इसमें पहले चरण की बकाया राशि अगले सप्ताह तथा दूसरे चरण के 449 लाभार्थियों को माह के अंत तक देने का आश्वासन दिया. इसके बाद निंबू शरबत पिलाकर अनशन समाप्त किया गया.