Corona: MLA Dr. Bhoyar was referred to Mumbai

    Loading

    वर्धा. गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना राज्य सरकार ने कुछ समय के लिए खंडित करने से अनेक किसान योजना के लाभ से वंचित रह गए है़ं  प्रमुख व्यक्ति की दुर्घटना से मृत्यु होने पर परिवार के सामने गंभीर संकट निर्माण हो गया है़  इस परिस्थिति में सरकार ने उन्हें आधार देना जरूरी है़  उक्त योजना के खंडित काल में दुर्घटना से मृत्यु होने वाले किसान परिवार को बीमा योजना से आर्थिक मदद देने की मांग विधायक पंकज भोयर ने कृषि मंत्री दादा भुसे से की है.

    तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य के किसानों के लिए गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना आरंभ की थी़  इस योजना के अंतर्गत मार्ग पर दुर्घटना तथा गाज गिरने, विद्युत करंट, सर्पदंश, बिच्छू काटना, बाढ़ व अन्य दुर्घटना के कारण मौत अथवा दिव्यांगता आने पर बीमा योजना के अंतर्गत सहयोग दिया जाता था़  योजना के कारण अनेक किसान परिवारों को आर्थिक लाभ मिलता था़  किंतु राज्य सरकार की ओर से यह बीमा योजना 10 दिसंबर से 7 अप्रैल 2021 इस काल में खंडित की़  इससे दुर्घटना व अन्य प्राकृतिक आपदा से मौत अथवा विकलांगता का शिकार हुए किसानों के परिवारों को सरकारी मदद से वंचित रहने की नौबत आयी है.  

    अनेक पीड़ित योजना के तहत मदद से वंचित

    सेलू तहसील के मोर्चापुर निवासी किसान रामचंद्र शंकर गिरडे (71) 15 मार्च 2021 को कृषि उपज बेचने के लिए सेलू तहसील के बाजार समिति के यार्ड गए थे़  माल बेचकर शाम 7 बजे मोटरसाइकिल से बच्चों के साथ गांव लौट रहे थे़  इस दौरान रमना-कान्हापुर परिसर में दुर्घटना होकर रामचंद्र गिरडे की मौत हुई़  वहीं उनका बेटा संदीप गंभीर रूप से घायल हुआ़  घर के प्रमुख व्यक्ति की मौत होने से परिवार पर संकट निर्माण हुआ है़  घर की आर्थिक हालत कमजोर होने से यमुना रामचंद्र गिरडे को बीमा योजना से लाभ मिले, इसके लिए कृषि विभाग मार्फत बीमा कंपनी के पास प्रस्ताव भेजा गया़  लेकिन राज्य सरकार ने 10 दिसंबर 20 से 7 अप्रैल 2021 इस काल में योजना खंडित होने से गिरडे का आवेदन प्रलंबित रहा है़  इस दौरान जिले के कुल 27 प्रकरण बीमा कंपनी के पास प्रलंबित है़  राज्य की यह संख्या काफी बड़ी है.  

    आदेश निकालकर पीड़ित परिवारों को दिलाएं मदद 

    सरकार ने योजना खंडित करने से किसान परिवारों को किसी भी प्रकार का आर्थिक मदद मिलना कठीन हो गया़  आज किसान परिवारों को आर्थिक मदद करना जरूरी है़  सरकार ने खंडित काल में दुर्घटना में मौत तथा विकलांगता आने वाले किसान व उनके परिवारों को आर्थिक मदद देना जरूरी है़  इस बारे में सरकार ने खंडित काल में किसानों को मदद देने के बारे में सरकारी आदेश तत्काल निकालकर पीड़ित परिवारों की मदद करने की मांग विधायक भोयर ने कृषि मंत्री भुसे से की है.