ठेका श्रमिकों को दें वेतन- मनसे जिलाध्यक्ष वांदिले ने सौंपा ज्ञापन

Loading

हिंगनघाट. समूचे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में चार माह से लॉकडाउन लागू किया गया है. इस स्थिति में निजी कंपनियों के कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है. बीएसएनएल के ठेका श्रमिक भी तीन माह से वेतन से वंचित हो गए हैं. इन श्रमिकों को बकाया और नियमित वेतन देकर सेवा में स्थायी करने की मांग मनसे जिलाध्यक्ष अतुल वांदिले ने की है. उपरोक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा है. इस समय शहर संगठक अजय पर्बत मौजूद थे. भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी टेलिकाम क्षेत्र में युटिलिटी मेटेनन्स का काम टेंडर के जरिए कराती है. उपरोक्त काम अन्य कंपनी को दिया गया है. भारत संचार निगम वर्धा में नियुक्त सुमित सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अनेक ठेका श्रमिक तीन माह से वेतन से वंचित है. ठेकेदार श्रमिकों के वेतन भुगतान करने में अनदेखी कर रहा है. ठेका श्रमिकों को बकाया वेतन देने के साथ ही उन्हें स्थायी करने की मांग ज्ञापन में की गई.