Antigen Campus

  • रोटरी के एन्टीजन टेस्ट कैम्प में अमित गांधी का संकल्प

Loading

वर्धा. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित गांधी ने कहा कि देशभर में छाये अत्यंत भयपूर्ण माहौल में एक दूसरों की सहायता तथा सुरक्षितता हम सभी के हाथों में हैं. एक-दूसरे का डर समाप्त हो एवं सही समय पर रोग का उपचार हो इसी उद्देश्य से कोरोना जांच शिविर आयोजित किया है़ अंत: हमारा दायित्व है कि हम सभी को स्वयं आगे बढ़कर जांच करनी चाहिए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी अजय डवले के मार्गदर्शन में आरोग्य वर्धिनी केंद्र नालवाड़ी एवं रोटरी क्लब गांधी सिटी के संयुक्त तत्वावधान में एन्टीजन टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया था़ इस मौके पर पर डा़ दिघेकर मैडम, डा़ काले प्रमुखता से उपस्थित थे.

जरूरतमंदों की मदद

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जाजू ने बताया कि लाकडाउन के अंतर्गत राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटरी सब्जी बाजार, सैनिटायजर स्टैंड एवं मास्क, जरूरतमंदों को आर्थिक एवं अनाज, थर्मामीटर एवं आक्सीमीटर का वितरण किया गया़ अत्याधुनिक कोविड सेंटर, टीकाकरण के लिए पंजीयन कैंप आदि रोटरी द्वारा चलाए गए उपक्रमों की जानकारी दी़ इस मौके पर अमित गांधी ने बताया कि गोपूरी आदिवासी कालोनी तथा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कैंप आयोजित करने वाले हैं. आभार सचिव गजानन पडोले ने माना़ अतिथियों का स्वागत प्रोजेक्ट अधिकारी नितिन शिंदे ने किया़ सफलतार्थ पंकज शर्मा, शशिकांत व्यास, साकेत बागडोरिया, अक्षय इंगले, अक्षदा डोके, संजय डफले, धानकुटे, सायली डफ, जुनगड़े, कोथरे, शंभरकर ने प्रयास किए.