cotton purchage center
File Photo

Loading

वर्धा. जिले में 10 नवम्बर से 6 सरकारी कपास खरीदी केन्द्र शुरु होंगे. जिससे किसानों को गारंटी मूल्य के आधार पर प्रति क्विंटल दर मिल सकेंगे. जिले में फिलहाल कपास खरीदी आरंभ हुई है. परंतु कपास को गारंटी मूल्य के तहत दर नही मिल रहे. जिससे सीसीआई द्वारा कपास खरीदी शुरु करने की मांग की जा रही थी. जिससे सरकार ने 10 नवम्बर से राज्य में 83 खरीदी केन्द्र शुरु करने का निर्णय लिया है.

जिसमें जिले के वायगांव निपानी, देवली, आर्वी, सेलू, कांढली व हिंगनघाट इन 6 केन्द्रों पर सीसीआई द्वारा कपास खरीदी की जाएगी. सीसीआई कपास को प्रति क्विंटल 5825 का दाम देने के कारण गत अनेक दिनों से किसान केन्द्र की राह देख रहे थे. सीसीआई की खरीदी आरंभ होने के कारण निजी व्यापारियों द्वारा भी कपास के रेट में वृद्धि की गई है. सोमवार को हिंगनघाट मंडी में कपास की रिकार्ड ब्रेक 7500 क्विंटल की आवक हुई. हिंगनघाट में कपास को 5000 से 5400 तक दाम दिये गए.