Good News : डेढ माह के शिशु ने हराया कोरोना को

  • जच्चा-बच्चा दोनो अस्पताल से डिस्चार्ज

Loading

वर्धा. अकोला से आर्वी पहुंची प्रसुता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरें दिन डेढ माह का शिशु भी कोरोना संक्रमित होने की बात स्पष्ट हुई.सफल ईलाज के बाद जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ हो गए. डेढ माह के शिशु ने कोरोना को हरा दिया. फलस्वरुप उन्हें सेवाग्राम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल दोनो को सेवाग्राम के यात्री निवास में रखे जाने की जानकारी है. उपस्थित स्टॉफ ने दोनो को तालिया बजाकर बिदा किया.

बता दे कि, 24 मई को प्रसुता अकोला से आर्वी पहुंची थी. उसे मयके छोडने के बाद पती व कारचालक वापिस अकोला लौट गए. पश्चात प्रशासन ने महिला व नवजात शिशु को होम क्वारंटाईन कर दिया. किन्तु प्रसुता की तबियत बिघडने से उसे शीघ्र सेवाग्राम के डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती कर दिया. साथ ही उसके स्वॅब जांच के लिए भेज दिये गए. 27 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गई. इसके बाद डब्ल्यूएचओ के मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य प्रशासन ने शिशु को उसके माँ के साथ एक ही कक्ष में रख दिया.इस दौरान बालक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. दोनों का उचित ख्याल रखते हुए उनपर ईलाज शुरु कर दिया. गुरुवार की देर रात्रि दोनों को कोरोनामुक्त होने से छुट्टी दे दी गई, ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डा. पुरुषोत्तम मडावी ने दी. फिलहाल दोनों को सेवाग्राम के यात्री निवास में रखे जाने की जानकारी है.उन्हें अकोला अथवा आर्वी भेजा जाए, इस संबंध में प्रशासन की तैयारियां शुरु है.अबतक 15 लोग कोरोना मुक्त हुए है.