Goodnews: And 4 gave the mother to Corona

  • आज अस्पताल से मिली छुट्टी
  • जिला कोरोनामुक्ती की ओर
  • प्रशासन व नागरिको में राहत

Loading

वर्धा. गुरुवार, 4 जून को जिले से पुन: 4 मरिज कोरोनामुक्त होने से उन्हें सेवाग्राम तथा सावंगी के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इन मरिजों में हिंगनघाट तहसील के शिरुड निवासी दम्पती तथा सावंगी की नर्स व उसकी ननद का समावेश है. फलस्वरुप वर्धा जिला कोरोनामुक्ती की ओर बढते दिखाई दे रहा है.

 ग्रीन जोन होनेवाले वर्धा जिले में 10 मई को कोरोना पॉजिटिव से खाता खुला था. एक माह के भीतर जिले से अधिकांश कोरोनाबाधित मरिज स्वस्थ होकर अपने घर भेज दिये गए है. वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव मरिजों की संख्या पर भी ब्रेक लग गया है. अन्य जिलों के तीन मरिजो पर ईलाज शुरु है. जबकि वर्धा जिले के एक मरिज पर सिकंदराबाद में ईलाज शुरु है.

हिंगनघाट तहसील के शिरुड निवासी दम्पती तथा सावंगी की परिचारिका एवं उसकी ननद पर कस्तुरबा अस्पताल सेवाग्राम तथा विनोबा भावे अस्पताल सावंगी में ईलाज शुरु था. चारो मरिज मुंबई से वर्धा पहुंचे थे. उन्हें शासकीय नियमानुसार गुरुवार, 4 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आगे इर मरिजों को 7 दिनों तक होम क्वारंटाईन रहने की सूचना दी गई है. दोनो अस्पताल के चिकित्सक, स्टॉफ ने टालिया बजाकर इन मरिजों को बिदा किया.