wardha

Loading

वर्धा. गत कुछ दिनो से जिले में कोरोना के मरिज बढ रहे है़ वहीं दूसरी ओर पांच दिनो में 5 मरिजों ने कोरोना को मात दी है़ इनमें से कुछ घर लौट गए, तो कुछ क्वारंटाईन कालावधी खत्म होते ही अपने घर निकल जाएंगे, ऐसी जानकारी प्रशासन ने दी़. 

बता दे कि, औरंगाबाद स्थित बजाज ऑटो कंपनी से जिले में लौटे तीन युवक कोरोनाबाधित निकले थे़ इसके अलावा आर्वी के नप पार्षद की पत्नी तथा पुलगांव निवासी बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया था़. बुजुर्ग व तीन युवको को सावंगी (मेघे) के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में उपचारार्थ दाखील किया गया था़.

जबकि आर्वी की महिला पर सेवाग्राम में ईलाज शुरु था़ उचित ईलाज के बाद इन पांचो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई़ फलस्वरुप सेवाग्राम अस्पताल प्रशासन ने पार्षद पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दे दी़. वहीं औरंगाबाद से पहुंचे तीन युवक सहित पुलगांव के बुजुर्ग भी कोरोनामुक्त होने से उन्हें भी सावंगी के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है़. 10, 11 व 12 जुलाई इन तीन दिनों में 17 कोरोनाबाधितो का पंजियन होने से प्रशासन हरकत में आ गया है़ जिले का आंकडा 44 तक पहुंच चुका है़. जबकि बाहरी क्षेत्र के एक मरिज पर वर्धा में ईलाज शुरु है़ अबतक करीब 13 मरिज कोरोनामुक्त होकर घर लौट गए है़ जबकि एक्टीव मरिजो की संख्या 29 बताई जा रही है़.