China: Two patients recovered months before from Corona, found positive again

Loading

वर्धा. सिकंदराबाद में उपचार ले रहे वर्धा के सुदामपुरी निवासी कोरोना बाधित मरीज के निकटवर्तीय 17 के रिपोर्ट निगेटीव आये है. जिससे प्रशासन सहित शहरवासियों ने राहत की सास ली. परंतु सतर्कता के तौर पर प्रशासन द्वारा अभी भी परिसर सील रखा गया है.

उल्लेखनीय रहे कि, शहर के सुदामपुरी निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति सिकंदराबाद में उपचार के लिए भर्ती हुआ था. शल्यक्रिया के लिए यह मरीज सिकंदराबाद गया. लेकिन वहा उसमें कोरोना के लक्षण पाये गए. जिससे उसकी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटीव पायी गई. इस संबंध में जिला प्रशासन को जानकारी मिलते ही प्रशासन ने हरकत में आते हुए सुदामपुरी परिसर सील कर दिया.

साथ ही परिसर के 150 परिवारों को होम क्वारंटाईन कर लिया. दौरान मरीज के संपर्क में आये हाईरिस्क 17 व्यक्ति के स्वैब जांच के लिए भेजे गए थे. लेकिन अब इन सभी लोगों के रिपोर्ट निगेटीव आयी है. जिससे सुदामपुरी परिसर के नागरिकों को राहत मिली है. लेकिन अभी भी सुदामपुरी परिसर सील रखा गया है.