Good News : पुन: दो मरिजों को छुट्टी, अब 3 पर ईलाज शुरू

  • सावंगी अस्पताल में थे भर्ती
  • गोरखपुर व धामनगांव के मरिज का समावेश

Loading

वर्धा. जिले में आज सावंगी अस्पताल में भर्ती कोरोनाबाधित पुन: दो मरिजों को छुट्टी दे दी गई है. फलस्वरुप जिले से अबतक 7 कोरोनाबाधित स्वस्थ होकर अपने घर गए है. वहीं जिले में पिछले दो दिनों से एक भी पॉजिटिव न मिलने से नागरिक राहत महसुस कर रहे है.

बता दे कि, अमरावती जिले के धामणगांव निवासी 21 वर्षीय युवती तथा उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी मजदूर पर सावंगी के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा था. 14 दिनो तक हुए उचित ईलाज के बाद यह दोनो मरिज निगेटिव आने की जानकारी है. फलस्वरुप सोमवार, 1 जुन को इन दोनों को अस्पताल से छु‍ट्टी दे दी गई. इस प्रसंग पर अस्पताल के डा़ अभ्युदय मेघे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा़ संदीप श्रीवास्तव, मुख्य वैद्यकीय अधीक्षक डा़ चंद्रशेखर महाकालकर, कुलसचिव डा. बाबाजी घेवडे, चिकित्सक व परिचारिकाओं ने टालिया बजाकर इन मरिजों को बिदा किया. 

साथ ही उन्हें प्रमाणपत्र भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. जिले में उपचार ले रहे कोरोना बाधित मरिजों की संख्या 11 थी. इनमें से 7 मरिज कोरोनामुक्त हुए है़ जबकि एक की मौत हो गई. फिलहाल तीन मरिजों पर ईलाज शुरु है.