Tractor March
File Photo : PTI

Loading

आर्वी. केन्द्र सरकार की ओर से पारित किए गए 3 कृषि कानून किसान हित के नहीं, बल्कि जनता को लूटने वाले है. यह तीनों कानून रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में गोरसेना ने एक दिन धरना आंदोलन किया. साथ ही 26 जनवरी को सभी जिला कार्यालय पर गोरसेना द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. यह जानकारी समन्वयक अनिल राठौड़ ने दी. केन्द्रीय कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने गुरुवार को वर्धा जिला गोरसेना अध्यक्ष ज्ञानेश्वर राठौड़ के नेतृत्व में शिवाजी चौक में एक दिवसीय आंदोलन किया गया.

आंदोलन में प्रहार सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष स्वप्नील उर्फ बाल जगताप, युवा स्वाभिमान संगठन के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पोटफोडे, सुरेश राठौड़, नप के पूर्व उपाध्यक्ष दशरथ जाधव, भीमराव जाधव, मेहबूब कुरैशी उपस्थित थे. पश्चात उपविभागीय अधिकारी हरिष धार्मिक को गोरसेना की ओर से निवेदन दिया गया.

गुरुवार को किए गए आंदोलन में गोरसेना के जिला उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सचिव अंकुश जाधव, संगठक संजय जाधव, तहसील अध्यक्ष कैलाश जाधव, उपाध्यक्ष राजेश राठौड़, सचिव नीलेश राठौड़, सहसचिव राजू जाधव, निखिल राठौड़, विश्वजीत राठौड़, विलास राठौड़, राहुल राठौड़, सचिन राठौड़, सोमराज जाधव, अर्जुन राठौड़, सुनील पवार, अमर राठौड़, लखन राठौड़, शिवम राठौड़, विजय राठौड़, मनीष जाधव, सत्येमराठौड़, प्रवीण राठौड़, अजय राठौड़, प्रेम जाधव, मुकेश चव्हाण, करण चव्हाण, प्रवीण जाधव, रोशन जाधव, सूरज जाधव, मनोज जाधव, उमेश पवार, योगेश चव्हाण, सुरेश राठौड़, अर्जुन चव्हाण, आशिष राठौड़, मनीष पवार मौजूद थे.