jcb

Loading

 हिंगनघाट. ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना वॉल कम्पाऊंड का अतिक्रमण मंगलवार को ग्रामपंचायत द्वारा हटाया गया. जिससे मार्ग खुला होने से नागरिकों को राहत मिली.

नांदगांव के वार्ड क्रमांक 2 में रोशन जुमडे ने घर के सामने दोनों तरफ वॉल कम्पाऊंड बनाकर सडक पर अतिक्रमण किया था. इस अतिक्रमण से आवागमन का मार्ग छोटा होने से बैलगाडी, फोर विलर वाहन ले जाने में बाधा निर्माण हो गई थी. साथ ही लोगों को भी विविध समस्याओं का सामना करना पडता था.

इस संबंध में ग्रामपंचायत ने रोशन जुमडे को पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की सूचना दी. परंतु इस ओर अनदेखी की गई. जिससे ग्रामपंचायत ने इसकी शिकायत नायब तहसीलदार विजय पवार से की. जिसके आधार पर नायब तहसीलदार विजय पवार ने राजस्व मंडल अधिकारी प्रशांत निनावे, पटवारी ठाकरे, सरपंच निलीमा हेमंत पावले, उपसरपंच विठ्ठल कुबडे व पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण तोडा गया.