Government Order Burn

  • MNS के दिव्यांग सेना ने मनाया काला दिन

Loading

हिंगनघाट. 3 दिसंबर वैश्विक दिव्यांग दिवस मनाया जाता है़ परंतु मनसे के दिव्यांग सेना ने सरकारी निर्णय की होली जलाते हुए काला दिवस मनाया. जिलाध्यक्ष अतुल वांदिले के मार्गदर्शन में दिव्यांग सेना के जिलाध्यक्ष मारोती महाकालकर के नेतृत्व में समाज कल्याण मंत्री धनंजय मुंडे को उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया.

सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेक शासन निर्णय व कानून मंजूर किए  है. परंतु शासन निर्णय पर सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अमल नहीं करते. परिणामवश दिव्यांग बंधु विविध सरकारी योजपा के लाभ से वंचित रहते है. सरकार व प्रशासन को बार-बार निवेदन देने के बाद भी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता. इसके निषेध में उक्त आंदोलन किया गया. प्रतीकात्मक सरकारी आदेश की होली जलायी गई. 

आंदोलन में गोपाल कांबले, उमेश नेवारे, अनंता निमजे, वसंत गुलघाने, कुंदन नटके, प्रवीण कांबले, ताराचंद मसराम, विजय भोरकर, महादेव वैरागडे, उमाकांत कावले, सुनील खिरतकर, जयंत ठाकरे, मुकिंदा शास्त्रकार, दिवाकर ढगे, जयंत कोल्हे, सचिन देवगिरकर, आनंद गवली, महेश कश्यप, चंद्रशेखर देशपांडे, संजय दरबेस्वार, संतोष ठाकरे, रंजना मडावी, नैना कामडी सहित अन्य शामिल थे.