दीप जलाकर, चक्र चढाकर शहीदों को सम्मान -एक दीप शहीदों के नाम

Loading

पुलगांव़. एक दीप शहीदों के नाम इस वीर शहीदों को आयुध निर्माण डिपो के ब्रिगेडिअर एस एस बालाजी ने एक दीप जलाकर एवं चक्र चढाकर सीएडी कैंप में शहीदों के स्मारक पर अपनी श्रद्धांजलि देकर सम्मान किया और उन्हें सलामी दी़ इस समय डप्टिी कमांडट परमजीत सिंह, प्रशासकीय अधिकारी पंकज शुक्ला व अन्य सैनिक उपस्थित हुए़.

चार साल पहले आयुध निर्माण में हुए ब्लास्ट से सारा परिसर हलाकान हो गया था़ इस निर्माण को बचाने गए 19 जवानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पडी थी़ इसी कारण 31 मई को शहीद दिन समारोह समिति द्वारा इन शहीदों के परिवार के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना के संकट से लॉकडाउन के कारण सामाजिक दूरियां के मद्देनजर इस वर्ष श्रद्धांजलि स्वरूप सीएडी के जवानों ने जंतुनाशक दवाई मशीन व मास्क वितरित किए़.

साथ ही ग्रामीण अस्पताल के कर्मचारी जैसे आशा वर्कर्स, नाचनगांव वैद्यकीय अस्पताल, पुलिस थाने में भी वितरण किया़  शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पण कर डा अभ्युदय मेघे, संजय बिरे, रवद्रिं पिंगले, दिलीप अग्रवाल, भोजने, वक्रिम झाडे, हर्षल काडे, सागर पेरके, सचिन गंदेवार, गोविंदा सोनोने आदि ने अहम भूमिका निभाई़  शहर में दीप जलाकर शहीदों को सम्मान दिया गया़