wardha

  • नगर परिषद ने किया आहवान

Loading

वर्धा. वर्धा नगर परिषद क्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई करनेवाले दिखायी देते ही तुरंत उसकी सूचना नगर परिषद को दें, ऐसा आहवान वर्धा नगर परिषद ने नागरिकों से किया है. नगर परिषद वर्धा क्षेत्र में नप प्रशासन तथा सामाजिक सेवा संस्थाओं ने ओपन स्पेस, सडक किनारे पौधारोपण किया है. जिसके जरीए शहर को हराभरा करने का प्रयास है. इनमें से कोई धोकादायक या यातायात में बाधा निर्माण करने वाले वृक्ष की टहनिया कांटने का कार्यादेश दिया है. परंतु गत कुछ माह में नप के नाम पर अवैध रुप से वृक्षों की कटाई की जा रही है. इस संबंध में नगर परिषद प्रशासन ने पुलिस थाने में शिकायत भी दी है. इसके अलावा नागरिकों को अगर कही भी अवैध वृक्ष कटाई शुरु है तो उनके पास नप आदेश की मांग करें, संबंधित व्यक्ति के पास नप आदेश नही होने पर या संदिग्ध होने पर नप कार्यालय के चंदन महत्वाने से 9175726005 अथवा 7972999708 पर करने का आहवान नगर परिषद ने किया है.