अवैध रेती व गिट्टी का संचय जब्त, एसडीओ के दस्ते की कार्रवाई

Loading

वर्धा. अवैध रूप से संचित कर रखी गिट्टी व रेती का माल जब्त किया गया. उक्त कार्रवाई को बुधवार की दोपहर सालोड (ही.) शिवार में एसडीओ के दस्ते ने अंजाम दिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सालोड (ही.) शिवार में अवैधरूप से गिट्टी व रेती का संचय कर रखे होने की जानकारी राजस्व विभाग को मिली. इसके आधार पर उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार स्वप्नील दिघलवार, तलाठी देवेंद्र राऊत व सालोड के तलाठी झाडे के दस्ते ने कारवाई को अंजाम दिया. इस दौरान करीब 3 हजार ब्रास गिट्टी व 300 ब्रास रेती जब्त की गई. दोपहर 3 से श्याम 6 बजे तक दस्ते की जांचपडताल चली.  जब्त माल की किंमत लाखो रुपये बताई जा राही है. उक्त संचय ठमेकर के मालकियत का बताया गया.

संपर्क करने पर नायब तहसीलदार स्वप्नील दिघलवार ने बताया कि, गिट्टी व रेती का संचय सील किया गया है. इस संबंध में संपूर्ण जांच के बाद रिपोर्ट वरिष्ठो को भेजी जायेंगी, ऐसा भी उन्होंने बताया.