फसल कर्ज के लिए आसान पद्धति लागू करें, शिवसेना की मांग

Loading

वर्धा. आज देश में कोरोना महामारी का संकट है. इस संकट से निपटने शासन सभी प्रयास कर रहे है. खेती का मौसम सामने होने से किसान काम में जुटे है. कर्ज के लिए किसान तहसील कार्यालय में भीड कर रहे है. जिससे सोशल स्टन्सिंग का उल्लंघन हो रहा है. जिस कारण फसल कर्ज के लिए आसान पद्धति लागू करें, ऐसी मांग शिवसेना उपजिला प्रमुख तुषार देवढे ने निवासी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है.

फसल कर्ज के लिए किसानों को विविध दस्तावेज मांगे जा रहे है. जिसमें सातबारा, फेरफार पंजी, स्टाम्प, हैसीयत प्रमाणपत्र, नकाश, चतुर्‍सीमा आदी दस्तावेज जमा करने किसान विविधा, तहसील कार्यालय, पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे है. ऐसे में स्टॉम्प की व्यवस्था बैंक में करें, केवल सात बारा इस प्रमाणित दस्तावेज पर बोझा चढकार किसानों को कर्ज दें, ऐसी मांग ज्ञापन से की गई. ज्ञापन सौंपते वक्त शिवसेना उपजिला प्रमुख तुषार देवढे, पूर्व जिप अध्यक्षा नाना ढगे, शिवसेना तहसील उपाध्यक्ष रमाकांत मोरोणे, शहर प्रमुख राकेश मंशानी, संजय पांडे, सचिन देवढे, नीलेश दोंदडकर, मनोज पवार मौजूद थे.