नदी सफाई के कार्य में अनियमितता

  • नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाया आरोप

Loading

आष्टी शहीद. नगर पंचायत के अंतर्गत शहर से बहनेवाली लेंडी नदी का गहराईकरण व गाल निकालने का काम किया गया. परंतु यह काम अधूरा होकर अनियमितता किए जाने का आरोप नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाया है.

आष्टी शहर व पेठ अहमदपुर इन दोनों गांव के बीच से लेंडी नदी बहती है. बारिश के मौसम से पूर्व नदी का गहराईकरण व गाल निकालने का काम नगर पंचायत के अंतर्गत किया गया. गहराईकरण व गाल निकालने के संदर्भ में नगर पंचायत के किसी भी नगरसेवक को विश्वास में न लेते हुए गहराईकरण व गाल निकालने का काम किया गया. परंतु यह काम अधर में छोड़ा गया है. लेंडी नदी गहराईकरण का काम जिस दिशा में नदी बहती है, उस दिशा में गहराईकरण न करते हुए विरुद्ध दिशा में गहराईकरण कर गाल निकाला गया. वहीं लेंडी नदी समीप वार्ड नंबर 6 व 7 परिसर के पात्र की सफाई न हुई है. इससे काम में अनियमितता का आरोप नगर पंचायत उपाध्यक्ष शहा फरीदा व नगरसेवक अली रिजवान ने लगाया है. इस ओर तुरंत ध्यान देकर काम पूरा करने की मांग की है.