Waghnesh

  • 30 सेकंद में 122 बार किया रोप स्किप

Loading

वर्धा. कौण कहता है कि आसमां में सुराग नही हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों, इस कहावत को वर्धा निवासी विघ्नेश संजय मोहता ने चरितार्थ किया है. 30 सकेंद में 122 बार रोप स्किप करके इंडिया बुक आंफ रिकार्ड में विघ्नेश ने अपना नाम दर्ज कर लिया. इससे पूर्व का रिकार्ड 30 सेकंद में 144 बार रोप स्पिक का है. जिसे विघ्नेश मोहता ने तोडकर सफलता अर्जित की.

विघ्नेश मोहता ने 10 वर्ष की उम्र में रोप स्किपींग शुरु किया था. विघ्नेश मोहता ने जिलास्तर, संभागीय संयंत्र तथा राज्य स्तर पर विविध जम्प रोप चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके है. इस तरह अब तक कई सारे रिकार्डस स्थापित किए है. विघ्नेश मोहता ने इस रिकार्ड को स्थापित कर अपने माता-पिता व परिजनों का नाम रोशन किया. विघ्नेश भवन्स लाईड्स विद्या निकेतन का छात्र था. उसे सभी ओर से बधाई दी जा रही है.