विधायक डा़ भोयर ने जानी किसानों की समस्या

  • खेत के मेढ पर पहुंचकर लिया जायजा

Loading

वर्धा. तहसील के कुरझडी स्थित किसानों को निम्न वर्धा कैनल से अनेक समस्याओ का सामना करना पड रहा है़ कैनल का पानी खेत में आने से फसल खतरे में आ गई है़ तो कही मार्ग का काम अधर में होने से परेशानी हो रही है़ इन समस्याओं को समझने विधायक डा़ पंकज भोयर ने स्वयं खेत की मेढ पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ किसानों से रुबरु होते हुए उनकी समस्याओं को समझ कर संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए़ 

वर्धा तहसील के कुरझडी–जामठा-पालोती शिवार में निम्न वर्धा कैनल का काम किया गया़ किसानों को एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए पालोती पगडंडी मार्ग है़ परंतु कैनल के काम के दौरान पुलिया मार्ग का निर्माण नहीं किया गया़ इससे उक्त राह किसानों के लिए बिकट हो गई़ गत दो वर्षों से खराब व फिसलनभरे इस मार्ग से आवागमन किसानों के लिए सिरदर्द साबीत हो रहा है़ इस संदर्भ में किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय में निवेदन देकर लगातार चक्करे काटी गई़ परंतु संबंधीतों ने इस समस्या की ओर ध्यान  नहीं दिया़ इस बार लगातार बारिश से सडक की पुर्णत: वाट लग गई है़ तो दूसरी ओर भाऊराव चौधरी, कलाबाई चौधरी, बबन पांडे, भीमराव घोडे, शरद पांडे, कवडू ढुमने, प्रभाकर चौधरी, कमलाकर बालसराफ, उत्तम हिवंज, अतुल चौधरी के खेत कैनल से सटे है़.

कैनल का अधर में अटका काम तथा टेकडी का पानी कैनल में आकर दस से बारह फिट तक पानी जमा रहता है़ पश्चात उक्त पानी किसानों के खेतों में पहुंचता है़ इससे फसल नष्ट हो रही है़ इस संबंध में किसानों ने विधायक डा़ पंकज भोयर से संपर्क कर उनसे आपबिती कथन की़ इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक डा़ भोयर स्वयं खेतो के बांध पर पहुंचे़ स्थिति का जायजा लेकर किसानों की समस्याओं को जाना़ पश्चात संबंधीत अधिकारियों को उचित निर्देश दिए़ इस प्रसंग पर भाजपा के जिला महामंत्री मिलिंद भेंडे, पूर्व तहसील प्रमुख आशीष कुचेवार, इंझापुर के सरपंच दीपक तपासे, कुरझडी के सरपंच किरण चौधरी व किसान उपस्थित थे़