मनसे जिलाध्यक्ष वांदिले पर सौंपी 4 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी

Loading

हिंगनघाट. मुंबई के कृष्णकुंज पर पार्टी प्रमुख राज ठाकरे व मनसे वर्धा जिलाध्यक्ष अतुल वांदिले तथा मनसे महासचिव हेमंत गडकरी की हुई भेंट के दौरान जिलाध्यक्ष अतुल वांदिले पर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है. इसके पहले जिले में दो जिलाध्यक्ष पार्टी का काम देखते थे. परंतु उनका अनुभव देखकर जिलाध्यक्ष के रूप में उन पर चार विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी. उनकी ओर हिंगणघाट-समुद्रपूर-सिंदी रेल्वे, वर्धा, आर्वी-आष्टी, देवली-पुलगांव ऐसे चार विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मनसे जिलाप्रमुख अतुल वांदिले पर सौंपी.

जिलाध्यक्ष वांदिले ने लॉकडाऊन के समय जिले में अनेक नागरिकों को मदद की. तथा जिले में रक्तदान शिविर, पार्टी प्रवेश, यातायात सेना, छात्र सेना, महिला सेना, दिव्यांग सेना, मरिज सेना, कामगार सेना ऐसे सेल जिले में अतुल वांदिले के नेतृत्व में काम कर रहे है. चार विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपने से उन्होंने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे, हेमंत गडकरी का आभार माना. इस अवसर पर प्रमुखता से मनसे नेता बाला नांदगांवकर, नितीन सरदेसाई व महासचिव हेमंत गडकरी उपस्थित थे.