100 से ज्यादा बने हुए गुटके प्लास्टिक ड्रम में मिले

  • नप के भरारी पथक की कार्रवाई

Loading

हिंगनघाट़. शहर में अवैध रूप से गुटका बेचा जा रहा है़.  इस सबंध में शनिवार को नगरपरिषद के भरारी पथक को सूचना मिलने पर इस पथक ने स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक के पास हाटेल परिसर में छापामार कार्रवाई की़. कार्रवाई में प्लास्टिक थैली के अंदर 100 से ज्यादा बने हुए खर्रे इस भरारी पथक को मिले़  यह गुटका कौन बेच रहा था़ इसके बारे में पुछताछ करने पर भी जानकारी नही मिली़ भरारी पथक के प्रमुख विशाल ब्राम्हणनकर,  मनोज हाडके ने यह माल जब्त कर पुलिस थाने में जमा कराया तथा स्टेशन डायरी में इस संबंध की शिकायत दर्ज करायी़ विशेष यह कि जिले में तंबाकू तथा खर्रा बक्रिी पर बंदी होने के बावजूद अवैध रूप से गुटके की बक्रिी होती है जिसमें पकडे जाने पर दंड तथा छहर्‍ माह की शक्षिा का प्रावधान है़  नगरपरिषद प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से गुटका न बेचने का आवाहन शहर में किया है़.