श्री राम मंदिर में सांसद तडस ने की महाआरती

  • विधायक भोयर, मंदिर शोभायात्रा समिति अध्यक्ष काशीकर, संजीव लाभे की उपस्थिति

Loading

वर्धा. अयोध्या में प्रभू श्री रामचंद्र के भव्य राम मंदिर भूमिपूजन उपलक्ष्य में स्थानीय गोलबाजार स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में सांसद रामदास तडस ने महाआरती की. इस अवसर पर विधायक डा़ पंकज भोयर, मंदिर शोभायात्रा समिति अध्यक्ष अरुण काशीकर, संजीव लाभे गुरुजी उपस्थित थे.

अयोध्या में प्रभू श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु पांच दशक इंतजार करना पडा. लाभों भाविकों के मन की इच्छा होनेवाले श्री राम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को अयोध्या में हुआ. इस उपलक्ष्य में कोरोना की पार्श्वभूमि पर भव्य कार्यक्रम पर पाबंदी होने से श्री राम मंदिर में चुनिंदा रामभक्तों की उपस्थिति में नियमों का पालन कर महाआरती की गई. इस अवसर पर विजय धाबे, कमल कुलधरीया, राजू उमाटे, संजय सोनी, शिरीष जवदंड, मिलींद भेंडे, जयंत कावले, वरुण पाठक, प्रणव जोशी, डा़ अक्षय जव्हेरी, श्रीनिवास मोहता, अनिकेत उमाटे, सौरभ देशमुख उपस्थित थे. देश के अनेक नागरिकों का इस लडाई में बडा योगदान है. श्रीराम जन्मस्थल पर भव्य मंदिर का भूमिपूजन समारोह यानि देश के इतिहास का स्वर्ण क्षण है. देश का कोरोना संकट दूर होकर जिले के किसान, सामान्य नागरिक सुखी व संपन्न हो, ऐसी प्रभू राम चरणी प्रार्थना सांसद तडस ने करने की जानकारी दी.