The demands of the Dhobi society should be fulfilled soon - the society met online

  • खरीप मौसम शुरू होने से फसल कर्ज वितरण करें

Loading

आर्वी़. सांसद रामदास तडस ने नपा भवन में आर्वी विधानसभा क्षेत्र के आर्वी-आष्टी-कारंजा तहसील के अधिकारियों की कोरोना वायरस संक्रमण के पार्श्वभूमि पर प्रशासन द्वारा की जा रही उपाय योजनाओं पर आढावा बैठक विधायक दादाराव केचे की प्रमुख उपस्थिति में सांसद ने फसल कर्ज, तहसील में कोरोना के मरिजों की बढती संख्या पर विचार विमर्श कर प्रशासन किस स्तर पर कार्य कर रहा है़ बाहर से आने वाले व्यक्ती पर जिलाधिकारी की सूचनानुसार गृह विलगीकरण किया जा रहा है क्या किसानों को पीक कर्ज उपलब्ध कराना यह शासन की जिम्मेदारी है़. उसे वे पूरा करे़ विधायक केचे ने भी रास्ते दुरूस्ती पर वर्धा बैठक में की़ सूचनाओं पर सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने युध्द स्तर पर कार्य करने, किसानों का टिड्डियों से हुए नुकसान का सर्वे कर उन्हें मदद करना इत्यादी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत लाभार्थियों को अनाज वाटप केंद्र सरकार की गाईड लाईन नुसार करना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 3 माह तक एलपीजी गैस सिलेंडर का मुफ्त वाटप सही ढंग से हुआ है या नही इत्यादी पर बैठक हुई़.

इस आढावा बैठक में जिप अध्यक्षा सरिता गाखरे, नगराध्यक्ष प्रा.प्रशांत सव्वालाखे, उपविभागीय अधिकारी हरिश धार्मिक, प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी तृप्ती जाधव, तहसीलदार वद्यिासागर चव्हाण, मुख्यधिकारी वद्यिाधर अंधारे, कारंजा के तहसीलदार कुमावत, आष्टी के तहसीलदार वानखेडे, कृषि अधिकारी साबले, कृषि अधिकारी कारंजा गुल्हाने, सार्वजनिक नर्मिाणकार्य विभाग के कुंभे, ग्रामीण जिला उपअस्पताल के अधीक्षक डा सुटे, थानेदार, स्वास्थ्य अधिकारी, वैद्यकीय अधिकारी, नगरपालिका व अधिकारी उपस्थित थे़.