Students Protest

    Loading

    वर्धा. राज्य सेवा पूर्व-2019 की परिक्षा 14 मार्च को होनी थी. परंतु कोरोना का हवाला देते हुए राज्य लोकसेवा ने गुरुवार को उपरोक्त परीक्षा पांचवीं बार रद्द कर दी़ इससे संतप्त परीक्षार्थियों ने राज्य पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय डा. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा परिसर में सैकड़ों परीक्षार्थियों ने एकत्रित आकर 14 मार्च को ही परीक्षा ली जाए, ऐसी मांग की.

    परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि, इसी तरह परीक्षा रद्द होती रही तो विद्यार्थियों की मानसिकता पर असर हो सकता है. उनपर आर्थिक, सामाजिक व नैतिक दबाव बढ़ सकता है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा ली़  उस समय किसी प्रकार का धोका नहीं था़ केंद्र सरकार द्वारा नियोजित परीक्षा समय पर ली गई. परंतु उपरोक्त परिक्षा रद्द कर सरकार क्या साबित करना चाहती है.

    सरकार कोरोना को रोकने प्रतिबंधात्मक उपाययोजना चला रही है. उन्हीं नियमों के तहत उक्त परिक्षा ली जाए, ऐसी मांग परिक्षार्थियों ने की़  विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिये गए समय तथा तिथि पर राज्य सेवा पूर्व-2019, महाराष्ट्र अभियांत्रिकी पूर्व परीक्षा-2019 व संयुक्त पूर्व परीक्षा-2019 ली जाए, ऐसी मांग ज्ञापन में की गई है. आंदोलन में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उपस्थित थे. परिसर में पुलिस भी बुलाया गया था.