MPSC Exam, Wardha

  • 7 केंद्रों पर 1,290 विद्यार्थियों ने दिया पेपर

Loading

वर्धा. रविवार को शहर के 7 केंद्रों में एमपीएससी की पूर्व परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई़ वहीं कोरोना के बढ़ते फैलाव के कारण जिलाधिकारी की ओर से लागू कर्फ्यू का असर परीक्षा केंद्रों पर दिखाई दिया. बाहरगांव से आने वाले विद्यार्थियों को बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र पर आने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 7 केंद्रों पर 1,290 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया.

कुल 1 हजार 944 परीक्षार्थियों में से प्रथम सत्र के पेपर को 654 तथा द्वितीय सत्र में 660 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शहर के न्यू इंग्लिश हाईस्कूल, न्यू इंग्लिश ज्यूनिअर कालेज, जीएस कामर्स कालेज, यशवंत महाविद्यालय, केसरीमल कन्या महाविद्यालय, सुशील हिंमतसिंगका विद्यालय, अग्रग्रामी इन 7 परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की ओर से पूर्ण व्यवस्था की गई थी.

2 कोरोना बाधितों ने भी छुड़ाया पर्चा

रविवार सुबह 10 से दोपहर 12 के पहले सत्र में 1 हजार 290 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी़  द्वितीय सत्र में 660 विद्यार्थी अनुपस्थित थे़  कोरोना बाधित विद्यार्थी भी परीक्षा दे सकेंगे, ऐसी घोषणा एमपीएससी  द्वारा की गई थी़  इसके अंतर्गत सुशीरल हिम्मतसिंगका केंद्र से 2 कोरोना बाधित विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी़  इस दौरान उनके लिए अलग व्यवस्था की गई. 

MPSC Exam, Wardha

केंद्रों पर रहा कड़ा बंदोबस्त

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था. प्रत्येक केंद्र पर 2 कर्मचारी तैनात थे़  इस दौरान निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे ने भी परीक्षा केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. 

परीक्षा केंद्र कुल परीक्षार्थी उपस्थित अनुपस्थित प्रथमसत्र द्वितीयसत्र
न्यू इंग्लिश हाईस्कूल 408        274 271 134 137
न्यू इंग्लिश जू. कालेज 240   161 159 079 089
जीएस वाणिज्य कालेज 240              150 150 90 90
केसरीमल कन्या स्कूल 240               161 161 79 79
यशवंत महाविद्यालय 264              175 174 89 90
अग्रग्रामी हाईस्कूल पिपरी 360            232 232 128 128
सुशील हिम्मतसिंगका वि. 192           137 137 55 55