नालवाडी ग्रापं दर्ज करेगी पुलिस में शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग

  • नवभारत ने उजागर किया था मामला
  • व्हीआयपी मार्ग फेका था पीपीई सूट, जलाकर नष्ट कर दी सामग्री

Loading

वर्धा. तीन दिन पूर्व पीपीई किट, हैन्डग्लोज, मास्क आदि सामग्री मार्ग पर फेकने का मामला नवभारत ने प्रकाश लाया था.तत्पश्चात प्रशासन हरकत में आया़ नालवाडी ग्रापं ने गंभीरता बरतते हुए उक्त सामग्री शीघ्र जलाकर नष्ट कर दी़ प्रकरण में पुलिस शिकायत की जाएंगी, ऐसी जानकारी ग्रापं ने दी है़ वहीं दूसरी ओर इस गंभीर मसले को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन अनभिज्ञ होने की जानकारी सामने आयी है.

प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के तौर पर अस्पतालों में पीपीई सूट (वैयक्तिक संरक्षणात्मक उपकरण) सहित अन्य बचावात्मक चिजों का उपयोग किया जा रहा है़ इसके उपयोग के बाद बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट कानून के नियमानुसार किट नष्ट की जाती है़ परंतु शहर के विश्राम भवन से गोपुरी चौराहे की ओर जानेवाले मार्ग पर गोपुरी संस्थान कर्मियों के निवास समीप दो-तीन निले रंग की थैलियों में पीपीई किट, हैन्डग्लोज, मास्क व अन्य वस्तु पडी दिखाई दी़ नवभारत ने यह गंभीर मामला प्रकाश लाने के उपरांत दूसरे दिन नालवाडी ग्रापं प्रशासन ने सूद लेते हुए उक्त सामग्री जलाकर नष्ट कर दी़ किन्तु तीन दिन बितने पर भी स्वास्थ्य विभाग ने प्रकरण की सूद नहीं ली़ नाहीं किसी प्रकार की जांच करने की बात भी सामने आयी है. परिणामवश चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है़ तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा़ माधुरी दिघेकर से संपर्क करने पर वह इस गंभीर बात से अनभिज्ञ होने की बात सामने आयी़ वही प्रकरण की गंभीरता देख अब सामाजिक संगठनों ने भी स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगाया है. प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रहार के जिला प्रमुख विकास दांडगे ने की है़ 

बीडीओ को देंगे सूचना – एसडीओ
उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले ने कहा कि, इस मामले को गंभीरता से लिया जाएंगा़ पंस के गुटविकास अधिकारी व ग्रापं प्रशासन को उचित सूचना देकर मामले की जांच की जाएंगी़

दर्ज करेंगे शिकायत : नालवाडी ग्रापं की सरपंच प्रतिभा माऊस्कर ने नवभारत को बताया कि, यह गंभीर बात है़ इस प्रकार अस्पताल की सामग्री मार्ग पर फेकना उचित नहीं. इस प्रकरण में ग्रामसेवक को सूचना देकर शीघ्र पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जाएंगी़

प्रतिभा माऊस्कर, सरपंच, नालवाडी ग्रापं