स्वास्थ्य सेवा से कोई वंचित न रहें, उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री सामंत ने कहा

    Loading

    वर्धा. उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की पहल से राज्य में प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक वेंटिलेटर्स का वितरण किया गया है़  जिले की स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा इस वेंटिलेटर्स का उचित उपयोग करना चाहिए. किसी अन्य निजी अस्पतालों को हस्तांतरित न करें. कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा से वंचित नहीं रहना चाहिए.

    जिलाधिकारी कार्यालय में जिला शल्य चिकित्सक डा़ सचिन तड़स को मंत्री सामंत ने 3 वेंटिलेटर प्रदान किए़  इस प्रसंग पर जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, पूर्व सांसद अनंत गुढे, शिवसेना जिलाध्यक्ष अनिल शिवतारे, प्रशांत शहागडकर, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ नाईक उपस्थित थे.  

    Uday Samant at Sevagram Ashram

    बापू कुटी को दी सदिच्छा भेंट

    शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने सेवाग्राम स्थित बापू कुटी को भेंट देकर प्रार्थना में सहभाग लिया़  उनके साथ पूर्व सांसद अनंत गुढे, शिवसेना जिला प्रमुख अनिल देवतारे उपस्थित थे़  सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के मंत्री मुकुंद मस्के ने सूतमाला प्रदान कर स्वागत किया.