Ghumantu Pyau

  • गौरव जाजू मित्र परिवार का स्तुत्य उपक्रम

Loading

आर्वी. सामाजिक कार्य में अग्रसर गौरव जाजू मित्र परिवार ने शहर में अनोखा उपक्रम चलाया है़ युवाओं को साथ लेकर शहर में भीषण गर्मी से नागरिकों को राहत मिले, इसलिए घुमंतू प्याऊ चलाया जा रहा है़ उक्त प्याऊ हाथगाड़ी से शहर में घुमाया जा रहा है, जिसका लाभ गांव से आने वाले नागरिकों को मिल रहा है.

भीषण गर्मी में नागरिक थकान महसूस करते है, ऐसी स्थिति में उन्हें ठंडा जल मिलने से वे राहत महसूस कर रहे है़ं शहर व परिसर में इस प्रकार का पहला प्रयोग बताया जा रहा है. यह घुमंतू प्याऊ केंद्र सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है़ उक्त प्याऊ का निर्मल उज्ज्वल बैंक के विकास अधिकारी नंदकिशोर राठी व समाजसेवी अंसार भाई के हाथों उद्घाटन किया गया.

इस प्रसंग पर गजु शिंगणे, अमित शिंगाने, गुड्डू ठाकुर, शुभम जगताप, संकेत वनस्कर, गौरव गीते, गोलू मंडावी, अभि कुबेटकर, तुषार राऊत, प्रीतम लोखंडे, गजु गोंगे, विक्की पवार, सूरज मखीजा, मोहन छंगाणी, रोहित थावली, कार्तिक पांडे, श्रवण मुधोलकार, पवन पडोले, नितिन आष्टिकर, राजेश चांडक, संदीप संकलेचा, दर्शन पुरोहित, दिनेश हरेल, रमन अग्रवाल, हितेश मेन्द्रे, शाहरुख शेख, देवेश शर्मा, बबलू शर्मा, मोहित कट्टा, अभिषेक चांडक, शारिक खान, मुन्ना छंगाणी, सुरेश जोशी आदि उपस्थित थे़ चालता फिरता प्याऊ इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए युवराज रामटेके व सुनील हिंगवे प्रयास कर रहे है़ ऐसे उपक्रमों का नागरिकों को लाभ मिल रहा है़ इसे आगे भी चलाया जाएगा, ऐसा समाजसेवी गौरव जाजू ने बताया.