wardha

Loading

वर्धा.. सिकंदराबाद ईलाज के लिए गया 63 वर्षीय व्यक्ती कोरोना पॉजिटिव निकलने से प्रशासन ने सुदामपुरी परिसर सील कर दिया है. यहां करिब 100 परिवारों पर नजर रखने विविध दस्ते टिमें तैनात रखी गई है़ नप कर्मचारी का एक दस्ता साफसफाई को लेकर अन्य प्रतिबंधात्मक उपाययोजना ध्यान दे रहा है. पॉजिटिव व्यक्ती के अधिक संपर्क में आनेवाले 16 लोगों को क्वारंटाईन कर उनके स्वॅब जांच के लिए भेजे जाने की जानकारी है.

क्षेत्र के नागरिकों को जरुरी चीजों की आपूर्ति करने राहत दस्ते नियुक्त किये गए है. परिवार के सदस्यों को कोवीड सेंटर पहुंचाने के लिए नप के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोमवंशी ने  स्वयं पीपीई सूट परिधान कर अपना योगदान दिया. उनके इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.परिसर में नप कर्मचारी अशोक ठाकुर, निखील लोहवे, विशाल सोमवंशी, गजानन पेटकर, लखन परटक्के साफसफाई की ओर विशेष ध्यान दे रहे है. मंगलवार को पुन: एक बार यह परिसर सैनिटाईज्ड किया गया. नागरिकों को अपने घरो का कचरा बाहर लाकर रखने का आवाहन किया जा रहा. नियमित रुप से नप की घंटा गाडी परिसर में पहुंच रही है.