school
File Photo

Loading

वर्धा. राज्य सरकार के निर्देश के तहत जिले में कक्षा 9 से 12 वीं तक स्कूल शुरु करने की प्रक्रिया जारी है. तीसरे दिन जिले के कुल 358 स्कूल में से 147 स्कुले शुरु हुई. किंतु केवल 12 प्रतिशत छात्रों ने स्कुल में उपस्थिती दर्शायी है.जिससे कोरोना काडर अभी पालकों में बना होने की बात सामने आयी है.

सरकारने गाईड लाइ्रन के अनुसार स्कूल शुरू करने को अनुमती प्रदान की है. जिसके पूर्व शिक्षकों की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है. जांच में जिले में 67 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए. वही तीसरे दिन जिले के 147 स्कुल में 3551 विद्यार्थी उपस्थित रहें.अब तक जिले में 97 फीसदी यानि 3225 शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई.

हालाकि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ रही है. परंतु स्कूल प्रबंधन द्वारा व्यवस्था के चकरने के उपरांत भी पालक बच्चों को स्कुल में भेजने के लिये तैयार नही है. आनेवाले दिनों और कुछ स्कुले शुरू हो सकती है.