File Photo
File Photo

  • जिला स्तरीय समिती ने सौपी रिपोर्ट
  • शिक्षकों में कही खुशी तो कही गम

Loading

वर्धा. जिला परिषद के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों के तबादले पर अंतत: मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.सचिन ओम्बासे ने रोक लगाई है.यह निर्णय जिला स्तरीय समिती की प्राप्त रिपोर्ट बाद लिया गया है.इस निर्णय से शिक्षकों में कही खुशी कही गम का वातावरण है.

राज्य सरकार के निर्देश के बाद प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया आरंभ की गई थी.किंतु कोरोना संक्रमन के चलते यह प्रक्रिया विवादों के घरे में रही थी.नतिजन ग्रामविकास विभाग ने सुधारीत आदेश निकालकर केवल बिनंती तबादले करने का निर्णय लिया था.तत्पश्चात जिला परिषद ने भी इस निर्णय पर अंमल किया गया.शिक्षकों के तबादले में किसी भी प्रकार की गडबडी नही हो इस हेतू जिलास्तरीय समिती का गठन किया गया था.समिती ने तबाद प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.सचिन ओम्बासे को रिपोर्ट सौंपी थी.रिपोर्ट में कई बातों पर आपत्ती जताई गई है.